रिहंद परियोजना द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों हेतु आयोजित किए जा रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत मंगलवार को आईटीआई नकटु मे विध्यार्थियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला के छह दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया गया । आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उप महाप्रबंधक (टीएसी) देबाशीष मण्डल ने परंपरागत ढंग से किया। इसके तहत बच्चों को आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों के माध्यम से उन्हें अपने व साथियों के बचाव में दक्षता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में शामिल विध्यार्थी अलग-अलग समूहों में स्वयं बचाव के तरीके सीखेगें।
कार्यशाला में मध्य प्रदेश से आए हुए सेल्फ डिफेंस ग्रुप ने विध्यार्थियों को आत्मरक्षा से संबन्धित विभिन्न प्रकार के तरीके सिखाये। एक निहत्थी बालिका को किसी एक पुरुष, समूह, हाथ छुड़ाना, गर्दन छुड़ाना, मुक्का, थप्पड़, पंच, चाकू से बचाव, लाठी से बचाव, चेन स्नैचिंग से बचाव, पीछे से पकड़े जाने पर बचाव, आगे से पकड़े जाने पर बचाव, मुँह दबाने, बाल पकड़े जाने पर बचाव, नीचे गिरने तथा लेट जाने की स्थिति में बचाव आदि तरीके बच्चों को सिखाए जा रहे हैं । अलग-अलग परिस्थितियों में कैसे अपनी रक्षा करनी है इसका जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है।

Translate »