
बकरिहवा/ सोनभद्र (राहुल तिवारी) बच्चो को ठंड से बचने के लिए पिपरहर ग्राम सभा के पतख़िरना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज बच्चो को किया गया स्वेटर वितरित जिसे पाते ही छात्र/ छात्राओ के चेहरे पे मुस्कान देखने को मिला जिसे पहन कर बच्चे बढ़ती हुई ठंड से राहत पाएंगे और शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रति दिन विद्यालय समय से आ सकेंगे। जहा मौके पे ग्राम प्रधान शिवप्रसाद यादव, भा यू मो मंडल अध्यक्ष बभनी सुधीर पांडेय, मंडल मंत्री श्याममोहन जायसवाल व विद्यालय के शिक्षक रहे मौजूद।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal