नागरिकता संशोधन बिल को लेकर थाना परिसर मैशांति समिति की बैठक संपन्न

ओबरा /सतीश चौबे
स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा व थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने नगर के सभ्रांत लोगों से शांति व सौहार्द बनाने में सहयोग की अपील की।क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून हिदू या मुस्लिम किसी के भी खिलाफ नहीं है।इससे किसी को भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है।आप सभी अफवाह पर ध्यान न दें।थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति गलत प्रकार की अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।अपने परिचितों व खासतौर से युवा पीढ़ी को समझाए कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट न डाले और ना ही उसको शेयर करे।जिससे समाज का माहौल खराब हो।उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल, रजी अहमद, अशरफ अली, सामाजिक कार्यकर्ता विजय शंकर यादव, खुर्शीद आलम, एड0 नसीम खान, मुस्तफा रजा सिद्दीकी, शमशेर खान, संजय गौड़, नीरज भाटिया, विपुल शुक्ला, संदीप सिंह, श्याम जी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Translate »