मांगने खाने निकली थी माँ बेटी नही लौटी घर वापस
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी निवासी अमीरका धरकार की पत्नी रीना देवी अपनी सात वर्षीय बेटी सोनिया के साथ टोले के और लोगो के साथ रांची के पास रामगढ़( झारखण्ड)मांगने खाने गये थे कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक था पति अमीरका ने बताया कि मेरी पत्नी के साथ गांव की ही देवन्ति पत्नी राजेन्द्र रहती थी दिनांक 29.11.19 को रोज की भांति तीनो मांगने खाने निकली शाम होने पर देवन्ति तो अपने झुग्गी में वापस आ गयी लेकिन मेरी पत्नी व बेटी नही लौटी देवन्ति द्वारा काफी खोज बिन करने के बाद कही पता नही चला तो मेरे पास फोन साथियों ने किया मुझे जैसे ही पता चला मैं भी बहुत प्रयास किया लेकिन मेरे पत्नी व बेटी का कही पता नही चल रहा है। इस मामले थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र का कहना है महिला व बेटी मांगने खाने गयी थी उसी बीच झारखण्ड चुनाव था हो सकता है चुनाव के मद्देनजर महिला बेटी कही भूमिगत हो गयी होंगी मामला गायब होने का मामला मेरे थाना क्षेत्र का नही है पीड़ित झारखण्ड जाकर वही मामला दर्ज कराए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal