समर जायसवाल –
स्थानीय क़स्बा दुद्धी निवासी पिछले 6 वर्षों से उपखंड दुद्धी में तैनात।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग उठाई।
दुद्धी। नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने विद्युत वितरण उपखण्ड दुद्धी के अंतर्गत कार्यरत टीजी 2 पद पर कार्यरत दो विद्युत कर्मियों को क्षेत्र में अपने को जेई बताकर भोले भाले आदिवासी गरीबों और जनता का शोषण करने का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री समेत ऊर्जामंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम पिपरी सोनभद्र उ प्र के उपखंड दुद्धी के डूमरडीहा फीडर पर टीजी 2 के पद पर लगातार 6 वर्षों से तैनात प्रदीप कुमार गुप्ता एवमं कमलाकांत पाठक जो एक डेढ़ वर्षों से तैनात है अपने स्थान पर किसी अन्य अनाधिकृत व्यक्ति को फीडर पर लगाकर स्वयं दुद्धी उपखंड फील्ड एवमं आसपास के क्षेत्रों में खुद को जेई बताकर उपभोगताओं से एवमं अन्य गरीब तबकों के लोगों को बरगलाकर मीटर सुधार ,नया कनेक्शन व बिल सुधार के नाम पर आवश्यक धन की उगाही करते है।कहा कि एक महिला कनीज फातमा पत्नी परवेज आलम उपभोक्ता के घर पर लगा हुआ सौभाग्य योजना का मीटर निकालकर उसके घर कैपिटल का मीटर लगाने के लिए पैसा वसूली का का आरोप लगाया है ।दुद्धी उपखंड में तैनात प्रदीप कुमार गुप्ता व कमलाकांत पाठक स्थानीय होने के करंगर पर बैठकर उपभोगताओं के विश्वास के साथ खिलवाड़ के साथ विभाग व सरकार की छवि खराब कर रहे हैं।
उन्होंने पत्र में यह अनुरोध किया है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ताकि विभाग की छवि धूमिल ना हो और गरिमा बनी रहे।ऐसे नासूर बने स्थानीय कर्मचारियों को स्थानीय उपखंड में तैनात ना करके किसी अन्य उपखंड में तैनाती की मांग किया है।