समर जायसवाल
दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र के करमडाड ग्राम पंचायत में आज दोपहर 2 बजे सुनसान स्थान पर चिलबिल के पेड़ से लटकता शव को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।सहमे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगमोहन को दी।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मौके पर पहुँच कर इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव की शिनाख्त गांव के ही शोभनाथ 55 वर्ष पुत्र लछन के रूप में हुई।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगमोहन ने बताया कि शोभनाथ शराब पीता था।
उसकी पत्नी सुनहरिया देवी ने बताया कि उसका पति कल शाम से ही गायब था कि आज उसका शव मिल गया।पत्नी ने बताया कि किसी बात को लेकर पति पत्नी में अनबन हुई थी कि उसने फांसी लगा ली।पुलिस घटना की छानबिन में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal