सोनभद्र(रवि पांडेय) महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत आज घोरावाल तहसील क्षेत्र के धरसडा गांव में स्थित एस.आर. इंटरमीडिएट कालेज में बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के प्रति छात्र – छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. अमरेन्द्र ने बताया कि बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के तहत समाज को जागरूक करना है

ताकि बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति लोग जागरूक हो सके। वही जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी ने बालिकाओं को आत्म निर्भर होने तथा स्वयं की सुरक्षा को लेकर जागरूक होने की बात कही। इस मौके पर कालेज के छात्र छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर साधना मिश्रा सहित कालेज के अध्यापक और अध्यापिका मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal