जय ज्योति इन्टर कालेज गुरमा सम्पर्क मार्ग बनवाने की माग ।

25 वर्षो से उपेक्षित सङक आज भी है बेहाल ।गुरमा सोनभद्र चुर्क गुरमा नगर पंचायत स्थित जय ज्योति इन्टर कालेज गुरमा की सम्पर्क मार्ग 25 वर्षो से आज भी गड्डो में तब्दील उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।गुरमा जिला कारागार मुख्य सङक से इन्टर कालेज गुर्मा लगभग १किमी सङक सीमेंन्ट फैक्ट्री के समय बना हुआ था ।समय परिवर्तन के साथ धीरे धीरे सङक जर्जर होने के साथ सम्पूर्ण सङक गड्डो में तब्दील हो गया है।आये दिन स्कुली बालक बालिकायें साईकिल पैदल चलने से गिर कर चोटिल होते रहते है वहीं समय समय पर इन्टर कालेज के प्रागण में खेल कुद प्रतियोगिता के साथ अन्य कार्यक्रम का आयोजन होने से उक्त सङक पर और ही चहल कदमी के साथ आवागमन बढ़ जाती है।जिससे आवागमन के प्रति काफी कठिनाइयां होती है।इसके बावजूद भी जेपी ऐसोसिएट और न ही नगरपंचायत ही आज तक सङक की ओर अपनी निगाहें निहायत नहीं की है।जिसकी खामिया आज भी नवनिहाल बच्चे भुगत रहे है।उक्त सम्बन्ध में क्षेत्र के प्रबुध्द अभिभावक और नगरवासियों ने जिलाधिकारी से अविलम्ब सङक बनवाने की माग की है।

Translate »