शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) किसान कल्याण समिति ने क्षतिग्रस्त फसलों की मुआवजे की उठाई आवाज
शाहगंज।सोनभद्र- दिसम्बर के महीने में बरसात होने से सोनभद्र जनपद के किसानों को बहुत ही नुकसान हुआ है।
सोनभद्र किसान कल्याण समिति के सचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि कटाई कर खेत में रखें धान से लेकर गेंहू की बुआई और सब्जी की बोई गई फसल भी कुछ हद तक नुकसान हो गई। वर्ष के अंतिमचरण मे असमय अत्यधिक बरसात होने के कारण किसान को खेती मे अत्यधिक नुकसान हुआ है जगह-जगह पर किसानों के धान काटकर खेतों मे पडे हुए हैं जिससे किसानो को प्रकृति की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। किसानों ने अत्यधिक बरसात हो जाने से खेतों में कटाईकर धान की फसल खराब हो गई है ओबराडीह गांव के किसान रमेश पाठक, अनिल पाठक, सुशील पाठक सहित कई लोगों के धान की फसल पानी में पडी हुई है जिसकी जांचकर उचित मुआवजे की मांग जिला प्रशासन से की है।