रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन द्वारा आयोजित प्रोफेशनल सर्किल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को कर्मचारी विकास केंद्र में आयोजित किया गया । प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने प्रतियोगिता की समाप्ति पर विजेता प्रतिभागियों को अन्य सहतिथियों के साथ उपहार प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया ।
प्रतियोगिता में रिहंद परियोजना के अलग-अलग विभागों से कुल 19 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की समाप्ति पर निर्णायक मंडली ने ई एम डी विभाग के प्रवाह टीम को अव्वल
विजेता घोषित किया । इस टीम का निर्देशन शर्मेन्द्र कुमार ने किया था। “ए पी सी रीड़क्सन थ्रो शिफ्टिंग ऑफ एनर्जि मीटर ऐट स्विचयार्ड” विषय पर इस टीम ने प्रस्तुति दी थी । द्वितीय स्थान सी एंड आई विभाग की उदय टीम को प्राप्त हुआ। इस टीम ने “एनर्जि स्टोरेज सिस्टम: एनटीपीसी फ्यूचर” पर प्रस्तुति दी थी जिसका निर्देशन भैया कमलेंदु ने किया था । तीसरा स्थान चिकित्सा विभाग की मंथन टीम को मिला जिसने डॉ0 रेणु सक्सेना के निर्देशन में “ प्रिवेंटिव एंड प्रोमोशनल मेडिको – सोशल एक्टिविटी ऑफ धनवंतरी हॉस्पिटल” पर प्रस्तुति दी थी ।
कार्यकर्म में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन क्वालिटी चैम्पियन एस आर गिविंदराजन, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश एवं अपर महाप्रबंधक(सी एंड एम–एस एस सी) ए के सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम ) ए सी साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के एस मूर्ति, विगाध्यक्षगण व प्रतिभागीगण आदि शामिल थे ।