शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधितों को दिए आदेश

सोनभद्र।शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 को पूरी तरीके से नकल विहीन और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए शासना देशानुसार सभी कारगर कदम उठायें जाय। किसी भी हाल में इम्तेहानात की पाकीजगी को धब्बा न लगने पायें। इम्तेहान के दिन 22 दिसम्बर, 2019 को जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों को पूरी तरीके से शील रखा जाय, परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी व अधिकृत अधिकारी व कार्मिको को ही जाने की अनुमति होगी। परीक्षा केन्द्र अभेद्य किले के रूप में रहेंगें, जहॉ कोई भी अवांछनीय तत्व फटक नहीं सकेगा।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने आगामी 22 दिसम्बर, 2019 को जिले में होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2019 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों से जुड़े सभी दिशा-निर्देषों का अक्षरशः अनुपालन किया जाय। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर 22 दिसम्बर, 2019 को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक होगी। दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा अपरान्ह 2.30 बजे से 5.00 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के सचल दल बनाये गये हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा को पूर्णतया नकल विहिन व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट दोनों पालियों के परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों के हिसाब से निर्धारित कर दिया गया है, जिसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय उरमौरा, राजकीय कन्या इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज, राजा शारदा महेश इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज,आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज, संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोढ़ी, विन्ध्य कन्या डिग्री कालेज उरमौरा, संत जेवियर्स हाईस्कूल राबर्ट्सगंज, डीएवी सीनियर सिकेण्डरी पब्लिक स्कूल चुर्क, जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क, संत जोसेफ कान्वेन्ट हाई स्कूल राबर्ट्सगंज व प्रकाष जीनियस इण्टर कालेज पुसौली को बनाया गया है। द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए जो परीक्षा केंन्द्र बनाये गये हैं, उनमें राजकीय कन्या महाविद्यालय उरमौरा, राजकीय कन्या इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज, राजा शारदा महेश इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज, आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज, संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोढ़ी, विन्ध्य कन्या डिग्री कालेज उरमौरा शामिल है। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि शासनादेशानुसार सभी निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन किया जाय। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश-पत्र के साथ अपने आन लाइन आवेदन में अंकित पहचान-पत्र (ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पास पोर्ट, वोटर आई0डी0 कार्ड आदि) की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक तथा अन्य किसी भी कर्मचारी को मोबाइल, नोटबुक या किसी प्रकार की यांत्रिक एवं इलेक्ट्रानिक्स ले जाने की अनुमति नहीं है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, उप जिलाधिकारी घोरावल प्रकाश चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर जैनेन्द्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक मदन गोपाल कसेरा, बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल, केन्द्र प्रभारी अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »