अमित वर्मा
आजमगढ़ 16 दिसम्बर। आजमगढ़ में ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले शख्स को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट का शिकार बना लिया। पीड़ित ने तुंरत पुलिस को सूचना दी और घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस के अनुसार, जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के शेखपुर बिठौली गांव का रहने वाला युवक मनीश यादव अपने ही गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। इस दौरान वह सुबह नौ बजे अपनी बाइक से कहीं जा रहा था।
उसी दौरान रास्ते में एक अपाचे बाइक पर चार लोग और एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर तीन लोग सवार उसके पास आए और डरा-धमका कर एक लैपटाप, दो मोबाइल और 62000 रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करनी शुरू कर दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal