
गर्म टोपी पाकर बच्चों के चेहरे खिले।
गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत युवा समाजसेवी अफसर मारकुंडी ने सोमवार को बदलते मौसम को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय हरिया एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय मारकुंडी भुईहरिया के बच्चों को गर्म टोपी का वितरण किया इसी क्रम में पिछले दिनों गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय मारकुंडी घाट के नन्हे मुन्ने बच्चों को 108 गर्म टोपी का वितरण किया गया था इस संस्था के इस नेक कार्य से तीनों विद्यालय के शिक्षकों ने सराहना भी किया।
उक्त मौके पर समाजसेवी गौतम शर्मा अनिल अग्रहरि मोनू यादव अंजार अंसारी राजीव गुप्ता समेत विद्यालय के अध्यापक समेत बच्चे भी मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal