टीनी टाट्स स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव मनाया:
शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के आवासीय परिसर में छोटे बच्चों के लिए आवासीय परिसर की महिलाओं की संस्था वनिता समाज द्वारा टीनी टाट्स स्कूल के नाम से एक विद्यालय का संचालन किया जा रहा है ।
इस विद्यालय के नन्हे-मुन्नों ने अपना वार्षिक उत्सव हॅसी-खुशी के साथ मनाया । बतौर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक देवाशीश चट्टोपाध्याय, सुभाष चन्द्र नायक ,महाप्रबंधक;प्रचालन एवं अनुरक्षण,अपर महाप्रबंधक ;मानव संसाधन वि. शिवा प्रसाद एवं श्रीमती श्रोत्सविनी नायक प्रभारी अध्यक्षा वनिता समाज एवं गण मान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर बच्चों के उत्सव का शुभारंभ किया । श्रीमती नायक ने मुख्य अतिथि , विषिष्ट अतिथि, बच्चों के अभिभावकों एवं उपस्थित जन समुदाय का स्वागत करते हुए विद्यालय संचालन की पृष्ठ भूमि पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौक पर अपने आशीवचन में मुख्य महाप्रबंधक चट्टोपाध्याय बच्चों के वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि टीनी टाट्स स्कूल एक मिशन की तरह कार्य कर रहा है जो प्रषंसनीय है । छोटे बच्चों में अच्छी आदतों को विकसित करने के साथ पढ़ना -लिखना तो सिखाता ही है साथ ही बाल सुलभ झिझक को मिटाने का कार्य करता है हम इस कार्य से जुड़े सभी लोगों को उनके कष्ट साध्य श्रम के लिए बधाई देते हैं । इस मौके पर अपने विचार अभिव्यक्ति में श्री सुभाष चन्द्र नायक ने कहा कि उंची कक्षाओं के बच्चों को पढ़ना अपेक्षा कृत छोटे बच्चों को पढ़ाने से कठिन है क्योंकि उनकी बोली को समझना और उनकी बोली में उनकी कठिनाईयों का समाधान देना वास्तव बहुत कठिन है, जो आवासीय टाउनषिप का टीनी टाट्स स्कूल अच्छी तरह पूरा करते हुए अपनी क्षेत्र में अपनी विष्वसनीयता कामय किये हुए है । मैं इस मिषन से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूॅं । इस मौके पर बच्चों द्वारा एक प्रदर्षनी सजायी गयी थी अतिथियों ने प्रर्दषनी का अवलोकन किया एवं सजाये गये मॉडलो के बारे में बच्चों से जानकारी प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया ।वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अन्तर्गत संस्कृत ष्लोको का सस्वर वाचन, विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास एवं एरोविक्स की प्रस्तुति देकर उपस्थितों का आर्षिवाद प्राप्त किया । बच्चों द्वारा पीटी का प्रदर्षन उल्लेखनीय रहा । अपने नृत्य आदि के माध्यम से बच्चों ने दर्ष्कों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया ! अचानक देर रात मौसम का रूख बदलने व तेज वर्षा के चलते कार्यक्रम को निर्धारित जगह से अन्य जगह स्थानांतरित करना पडा । इसके वावबजूद कार्यक्रम पूर्व नियोजित ढंग से संपन्न हुआ । समारोह का सफल संचालन श्रीमती नीतू अरोडा, श्रीमती भारती दास तथा श्रीमती प्रियंका गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप में किया गया । वार्षिकोत्सव के मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाती गुप्ता ने स्कूल गतिविधियों पर प्रतिवेदन रखते हुए विद्यालय संचालन हेतु उपलब्ध कराये जा रहे सहयोग के प्रति आभार जताया । इस कार्यक्रम के लिए प्रभारी अध्यक्षा, एवं वनिता समाज की सचिव श्रीमती मुक्ता सक्सेना का विषेष सहयोग प्राप्त हुआ ।श् धन्यवाद ज्ञापन माधुरी कुषवाहा व निरूपमा षाह ने किया । कार्यक्रम में वनिता समाज की सभी सदस्याओं को सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ ।