
रेनुकूट(सोनभद्र)तरंगिनिमहिला मण्डल एवं श्री रामलीला परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में रेनुकूट के रामलीला मैदान में एक दिवसीय विशाल मेला “आनन्द मेला” का आयोजन 21 दिसंबर को सांय 5 बजे से किया जायेगा ।मेला आयोजन समिति ने बताया की इस मेले मे तरह – तरह के गेम्स, बच्चों के लिए झूला, मधुबनी कलाकृति, बच्चों एवं बड़ों को मेले में घुमने के लिए घोड़ा, वाटर नाव,महिला मण्डल द्वारा कई प्रकार के व्यंजन के स्टाल, कठपुतली नृत्य इस मेले की शोभा बढाऐगे तो वहीं मेले के मुख्य आकर्षण में लोक नृत्य, संगीत संध्या तथा संगीत के माध्यम से जन जागृति संदेश भी लोगों का मन मोह लेंगे।*वही आयोजन समिति ने बताया कि
*मेले से अर्जित सम्पूर्ण धनराशि का चैरिटी में इस्तेमाल किया जाएगा।*
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal