ओबरा/सतीश चौबे
*एड0 एस के चौबे बने अध्यक्ष व गोविंद अग्रवाल सचिव, श्रीनिवास बंसल बने कोषाध्यक्ष
लायंस क्लब ओबरा ग्रेटर के पदाधिकारियों व सदस्यों का 18 वॉ अधिष्ठापन मुख्य अतिथि लायंस क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायन वीरेंद्र गोयल के द्वारा स्थानीय मनोरंजन क्लब 4 में बड़े ही उत्साह व धूमधाम से कराया गया।इस अवसर पर लायंस क्लब, डिस्ट्रिक्ट 321E के गवर्नर एमजेएफ लायन वीरेंद्र कुमार गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।उनके साथ एमजेएफ लायन हरीश अग्रवाल, एमजेएफ लायन निधि कुमार, बृजभान अग्रवाल व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के मास्टर ऑफ सेलेमनी की सुपुत्री अंचल अग्रवाल ने ध्वज वंदना द्वारा किया।डायरेक्टर लायन राजेन्द्र गर्ग के द्वारा समारोह को प्रारम्भ करने की औपचारिक घोषणा के पश्चात क्लब के चार्टर सदस्यों का सम्मान लायन निधि कुमार के द्वारा किया गया।तत्पश्चात समारोह में 3 नए सदस्यों को लायनवाद की दीक्षा देते हुए लायन निधि कुमार ने इन सभी नए सदस्यों को ओबरा ग्रेटर क्लब की सदस्यता प्रदान करने की घोषणा की।
क्लब के गत वर्ष के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को एमजेएफ लायन हरीश अग्रवाल द्वारा अधिष्ठापन करते हुए सत्र 2019-20 हेतु लायन एड0 एस के चौबे अध्यक्ष, लायन गोविंद अग्रवाल सचिव व लायन श्रीनिवास बंसल कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किये गए।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न लायंस क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal