पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

गांव-गांव में चिकित्सकों के द्वारा कैंप लगाकर किए जा रहे पशुओं के उपचार।

बभनी।पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का बडहोर गाव मे आयोजित किया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान पति पीडी जासवाल ने फीता काट कर उद्घाटन इस कार्यक्रम मे डा उमाकांत वर्मा ने पशु पालको को टीकाकरण बध्याकरण बाझपन बकरीपालन ,सहित अन्य पशु स्वास्थ्य संम्बन्धी समस्याओं पर चर्चा किया गया।इस दौरान म्योरपुर के पशु चिकित्साधिकारी डा विवेक सरोज ने बैकयार्ड पोलट्री योजना चारे की पौष्टिक चारे मे परिवर्तन योजना एव अन्य विभागीय योजनाओं के बारे मे जानकारी दी।डा मनीष मौर्या ने पशुओं मे होने वाली वाह्य एव अतःपरिजीवी से बचाव के बारे मे जानकारी दियख गया।डा विनोद कुमार ने भेड पालन व सुअर पालन की जानकारी दिया गया।मेले मे 308 पशुओं का पंजीकरण किया गया और दवा उपचार भी किया गया।इस दौरान सुरेश दुबे,शिवेन्द्र सिह,लालकेश कुशवाहा उपस्थित रहे।

Translate »