दुद्धी क्षेत्र में झोलाछापों के अस्पतालों की बाढ़ सी आयी , स्वास्थ्य विभाग के साथ तहसील प्रसाशन मौन।

समर जायसवाल –

खुले अस्पताल में झोलाछाप कर रहे हार्निया ,हाइड्रोसिल सहित महिलाओं की डिलेवरी सहित एबॉर्शन।

स्वास्थ्य विभाग के मौन स्वीकृति से उठ रहें सवाल।

दुद्धी।समूचा क्षेत्र झोलाछापों के अस्पतालों से पटा पड़ा है जो दर्जनों अवैध रुप से संचालित अस्पताल के माध्यम से लोगों के जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है जहां बीएमएस व एनम के फर्जी डिग्री लेकर नौशिखिये मरीज़ो के शरीर की चिर फाड़ से लेकर खून चढ़ाने का काम कर रहे है। इनके अस्पतालों के ऊपर बड़े बड़े ऐसे चिकित्सको के बोर्ड लगे है जो कभी अस्पताल में आते ही नहीं है।हैरानी की बात यह है कि यह सब खेल तहसील मुख्यालय पर खेला जा रहा है और आलाधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नजर तक नही जा रही ।अमवार से दुद्धी तक तथा मझौली ,कादल चौराहा व कस्बे में संचालित झोलाछापों के अस्पतालों में सबकुछ का इलाज के नाम पर भर्ती कर और मरीजों से भर्ती कर मोटी रकम ऐंठने का काम भली भांति फल फूल रहा है।इसके लिए बिना परमिशन के नगर में प्राइवेट एम्बुलैंस भी सायरन बजाते हुए बेखौफ खूब दौड़ाई जा रही है जो दूर दराज के ग्रामीणों इलाकों में सक्रिय दलालों के माध्यम से मरीज़ो को अपने अस्पताल लाकर खून चूसने का काम कर रहे है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जब कभी कोई शिकायत करता है तो खानापूरी के लिए उन अस्पतालों पर ताला मारा जाता है फिर मोटी रकम का घुस खाकर उन्हें फिर अस्पताल चलाने की छूट दे दी जाती है। ऐसा हो वाकया पूर्व में दो अस्पताल व एक क्लिनिक संचालक के मामले में हुआ जहां पहले सिजिंग की कार्रवाई की गई फिर उन्हें माह भर बाद उसे चलाने की छूट दे दी गई।इस प्रकार से मरीज़ो के जिंदगी से खेलने वाले मौत के सौदागरों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है और वे घटिया इलाज देकर अवैध धन उगाही में दिन रात जुटे हुए है।इन सब के ऊपर स्वास्थ्य विभाग के एक बाबू का संरक्षण प्राप्त बताया जा रहा है।क्षेत्र के दशरथ ,संजय ,भकोशन ,ईश्वर ,गौतम आदि ने उक्त मामले में जिलाधिकारी से उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का मांग किया है और वैसे चिकित्सकों के डिग्री जब्त करने का मांग किया है जो झोलाछापों के अस्पतालों में एक भी दिन आते नही है और उनके नाम पर लाइसेंस ले अस्पताल का संचालन हो रहा है।

इनसेट
हर्निया ,हाइड्रोसिल सहित महिलाओं का कर रहे डिलेवरी और अबॉर्शन।

दुद्धी।क्षेत्र सहित कस्बे में वैधता की आड़ में चल रहे रहे अवैध अस्पतालों में मरीज़ो को रक्त चढ़ाना ,हर्निया ,हाइड्रोसिल सहित महिलाओं की डिलेवरी सहित अनचाहे गर्भ गिराने का कारोबार जोरों शोरो से फल फूल रहा है।जहाँ से केस बिगड़ते ही मरीज को रात के अंधेरे में एम्बुलैंस के माध्यम से वाराणसी के सेटिंग के अस्पतालों में भर्ती करा दिया जा रहा है।ठीक होने की चाह में मरीज के परिजन अपनी जमीन घर सब गिरवी रख दे रहे है।

Translate »