गडदरवा से बीडर के बीच सड़क निर्णाण का विधायक ने रखी नींव

तीन करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बनेगी साढे चार किमी सड़क

गोविन्दपुर

दुधी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गड़ दरवा पंचायत भवन से बिडर मुख्य मार्ग के बीच तीन करोड़ की लागत से साढे चार किमी लम्बी सड़क निर्माण का विधायक हरि राम चेरो ने बुधवार को शिला न्यास किया ।विधायक श्री चेरी ने इस दौरान कहा कि सड़क के निर्माण से गांव की दूरी मुख्य मार्ग से दस किमी कम हो जाएगी।और आवागमन की सुविधा से गांव वालों को बाजार अस्पताल जाने की सहूलियत बढ़ जाएगी। पहले गांव के लोग हाथी नाला मार्ग के बीच से होकर दुधी जाते थे । अब लोगी को सीधे बिडर गांव जाने की सुविधा बढ़ जाएगा ।कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार सड़को के निर्माण और गढ्डा मुक्त सड़क पर विशेष ध्यान दे रही है।सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर भी नजर रखी जा रही है।श्री चेरो ने कहा कि ग्रामीणों अंचलों की सड़कें गांव के सामाजिक आर्थिक उत्थान का माध्यम बन रही है।गांव में उत्पादित अन्न ,साग सब्जी भी मंडी तक पहुँचा सकेंगे।

Translate »