
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र से सटे छत्तीसगढ़ सीमा के बलरामपुर वन परिक्षेत्र रघुनाथनगर के गिरवानी नवाटोला निवासी अशर्फीलाल की 9 वर्षीय पुत्री देवकुंवर को एक हाथी ने कुचल कर मार डाला पुरा मामला रात्रि 11-12 बजे का है पूरा परिवार खा पी के सो रहे थे कि अचानक 11-12 बजे के बीच एक हाथी आया जो घर के दरवाजे से होते हुए चौकी पर सो रही कक्षा तीसरी की छात्रा देवकुंवर को कपड़े के साथ खींचा जिससे नींद में सो रही छात्रा दूर फेंका गई उसके बाद हाथी ने चौकी को तोड़फोड़ करते हुए घर में रखे खाद्य सामग्रियों को तहस-नहस कर छात्रा को पटक के मौत के घाट उतार दिया जैसे तैसे करके घर वालों ने अपनी जान बचाकर घर से भागे , पूरे मामले से हटके इस बार का मामला सामने आया है

जहां हाथियों के द्वारा घर को तोड़फोड़ करना व खाद्य सामग्री पर जोर होता है वही इस अकेले हाथी ने दरवाजे से घर के अंदर घुस कर सो रही छात्रा को मौत के घाट उतारते हुए घर से बाहर निकल गया वही यहां पर वन विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है जब हाथियों का आतंक क्षेत्र में है फिर भी वन अमला लापरवाह नजर आ रहा है वन विभाग की लापरवाही की वजह से ही इस नाबालिग छात्रा की जान गई है और पूरा परिवार वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर है वन अमला को चाहिए कि आसपास के क्षेत्रवासियों को अलर्ट पर रखें और बताएं कि हाथियों का लोकेशन किस क्षेत्र में और कब कहां निकल सकता है परंतु इस सब से दूर वन विभाग को खबर मिलती है जब हाथी नाबालिग छात्रा को मौत के घाट उतार देता है और उससे भी बड़ी लापरवाही है कि विभाग के द्वारा किसी भी तरह से ग्रामीणों ग्रामीणों को सुरक्षित करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।एस डी ओ फारेस्ट ने 25000/- नगद व मृतिका के पिता को दिया और रुपए 575000/- राषि देने का आश्वासन दिया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal