समर जायसवाल

दावेदार को सही सत्यापन नहीं हुई तो गांव के लोग तहसील में धरना के लिए होंगें बाध्य
दुद्धी – वनाधिकार के सवाल को लेकर ग्राम पंचायत बघाड़ू गांव के अकेलवा महुआ में मजदूर किसान मंच की बैठक किया गया। बैठक का संचालन कृपाशंकर पनिका द्वारा किया गया बैठक से निकल कर यह बात आई कि वनाधिकार कानून में नीरीक्षण में लेखपाल बिना दावेदार का स्थलिए निरीक्षण किया गया उसमें केवल वनाधिकार समिति के सचिव को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। निगरानी समिति के सदस्य को डाट कर भगा दिया जाता है गांव के लोगों से छुपे रुप से लेखपाल द्वारा पैसा की मांग की जारही है और दावेदार को सत्यापन की छाया प्रति नही दिया जा रहा है। जो लोग अपनी बात कहने पर धमकी दी जाती है कि तुम्हारा फाइल खारीच कर दिया जायेगा। इस भय से खुलकर गांव के लोग नहीं बोल पार रहे हैं।

बैठक में सामिल स्वराज अभियान के नेता मंगरु प्रसाद श्याम दुध्दी ब्लाक के संयोजक रामदास गोंड, रामफल गोंड,विगन राम गोंड धनपतिया देवी, मुनिया देवी,हीर कुंवर, रामखेलावन गोंड, प्रेमशंकर पनिका,हरीकिशुन, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे हैं। उपस्थित लोगों ने कहा कि हमारी दावेदार को सही सत्यापन नहीं हुई तो गांव के लोग तहसील में धरना के लिए बाध्य होजायेगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal