
बीजपुर(सोनभद्र) बढ़ती ठंड के मद्देनजर बुधवार को बीजपुर बाजार में पहुंचे तहसील विभाग के अधिकारियों द्वारा गरीब ग्रामीणों को कंबल वितरण किया गया। तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा ,नायब तहसीलदार सूर्य बली मौर्या द्वारा बीजपुर ग्राम पंचायत के 25 वृद्ध ,विकलांग एवं विधवा असहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया। तहसीलदार ने बताया कि उक्त कंबल तहसील विभाग द्वारा वितरित किया जा रहा है ,भविष्य में शासन से निर्देश मिलने के बाद व्यापक स्तर पर इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय कानूनगो मोहम्मद आरिफ ,क्षेत्रीय लेखपाल संतोष यादव भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरी व्यवसाय राम कैलाश गुप्ता शिव कुमार सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal