सोनभद्र । सपा महिला कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सब्जी मंडी परिसर में बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार बलात्कार छेड़खानी जैसे घटनाओं को लेकर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा। निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय यादव के निर्देशानुसार पुरानी सब्जी मंडी के समीप बढ़ते प्याज के दामों को लेकर सपा महिला कार्यकर्ताओं ने अनोखे ढंग से किया भाजपा सरकार का विरोध वही सपा महिला निवर्तमान जिलाध्यक्ष मंदाकिनी पांडे ने बताया कि प्याज के दाम ₹100 तक हो गया है

अभी भी भाजपा सरकार कह रही है कि महंगाई नहीं है वही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में जब से बनी है तब से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गया है वही डीजल गैस वह पढ़ते साग सब्जी के दामों ने तो आसमान छू रखा बढ़ती महंगाई की मार हर घर परिवार को तंग की जा रही है और इस सरकार के कानों तक जूं तक नहीं मिल रहा बता दें कि प्रदेश में देश में महिला सुरक्षित नहीं कर्मचारी सुरक्षित नहीं है आम नागरिक सुरक्षित नहीं और यह सरकार सुरक्षा की बात करती है । वही निधि पांडे ने बताया कि देश व प्रदेश में व्यापक मंदी का दौर चल रहा है ज़ी टीवी घाटे में देश चल रहा है इसके बावजूद भी सरकार अपनी बड़ाई करने से पीछे नहीं हट रही वही महंगाई आसमान छू रहा रोजमर्रा के सामान भी आसमान के दाम छू रहे आम नागरिक को गरीब जनता का सरकार द्वारा सीधा वार या जा रहा है जिसका नतीजा आने वाले दिनों में सरकार को जनता द्वारा दिया जाएग। इस रंजन पांडेय , दुर्गा , मधु गुप्ता, सुशीला , पारो , शयामा देवी, मननू पांडेय आदि लोग मौजूूूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal