लखनऊ: 11 दिसम्बर, 2019।उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत जनपद सिद्धार्थनगर के दो विकास खण्डों में राजकीय आई.टी.आई. के भवन निर्माण हेतु द्वितीय किश्त के रूप में कुल 877.89 लाख रुपये मंजूर किये हैं।
इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विकास खण्ड-2 शोहरतगढ़ के महदेवा नानकर तथा विकास खण्ड-बढ़नी के मनिकौरा के लिए क्रमशः 438.945 व 438.945 रुपये की धनराशि मंजूर की गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal