लखनऊ: 11 दिसम्बर, 2019।उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रशिक्षण हेतु क्रियाशील किये गये 14 नये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अवशेष 05 व्यवसायों के सापेक्ष 02 व्यवसायों हेतु मशीनें, सज्जा/उपकरण और संयंत्र के क्रय व स्थापना हेतु
8.55 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।
इस संबंध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी किये गये हैं। जिन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु धनराशि मंजूर की गयी है, उनमें सदर (औरैया), ताखा (इटावा), सौरिख, छिबरामऊ (कन्नौज), सोरावं (प्रयागराज) तथा लालगंज (प्रतापगढ़) शामिल हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal