लखनऊः दिनांक: 11 दिसम्बर, 2019।
उत्तर प्रदेश सरकार ने रामगंगा बैराज हरेवली के जलयांत्रिक संयत्रों की मरम्मत की परियोजना, जो राज्य वित्त पोषित नई सिंचाई परियोजना जिसके लिए 2500 लाख रूपये की व्यवस्था की गई है, उसमें से 50 लाख रूपये कतिपय शर्तो के साथ प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त किया है।
प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन की ओर से 10 दिसम्बर 2019 को शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश मे कहा गया है कि निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिये गये है। परियोजना पर नियमानुसार समस्त वैधानिक अनापत्तियां एवं पर्यावरणीय क्लीयेरेन्स सक्षम स्तर से प्राप्त करने निर्देश दिये गये है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal