गाजीपुर के आईटीआई कॉलेज तुलसीपुर के मैदान में आयोजित हुआ रोजगार मेला। भाजपा एमसलसी चंचल सिंह रहे मुख्य अतिथि।
गाजीपुर । यूपी के गाजीपुर स्थित आईटीआई कॉलेज तुलसीपुर के मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 489 बेरोजगारों को नौकरी मिली। उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिये गए, जिससे उनके चेहरे खिल गए। सभी को प्राइवेट कंपनियों में इंटरव्यू के बाद नौकरी मिली।
रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश रोडवेज, पीएनबी मेट लाइफ, शिव शक्ति बॉयोटेक्नोलॉजी वाराणसी, पुखराज हेल्थ केयर, प्राईवेट लि.मि. जालंधर, न्यू यूनिक केयर हेल्थ प्रा.लि., बिथुना फटिलाइजर वाराणसी एलआईसी गाजीपुर, सोनम एक्वा हेल्थ केयर वाराणसी, जी फोर एस सिक्योर सैलयूशन इंडिया आदि कम्पनियों ने जॉब के लिये अपने स्टॉल लगाए थे। कुल 3200 बेरोजगारों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 489 को नौकरी मिली।
*मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि सबको सरकारी नौकरी संभव नहीं*
आईटीआई कॉलेज तुलसीपुर के मैदान में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा है कि सबको सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती। यह संभव नहीं। उन्होंने दावा किया कि आज के दौर में लोग सरकारी नौकरी छोड़कर प्राइवेट जॉब कर रहे हैं, क्योंकि प्राइवेट सेक्टर में आगे बढ़ने के मौके ज्यादा हैं। आज के दौर में जो मेहनत करता है वही आगे बढ़ता है।
बताते चलें कि पिछले वर्ष तत्कालीन सांसद मनोज सिन्हा के प्रयास से गाजीपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें बेरोजगार युवक आक्रोशित हो गए थे और मुख्यमंत्री की ओर गोले और गमछे तक उछाले गए थे। आक्रोशित युवकों को रेाकने में सुरक्षाबलों के पसीने छूट गए थे। आक्रोशित युवकों ने रोजगार मेले में अपने साथ भेदभाव का आरोप लगाया था।