
वाराणसी।डीरेका पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक कार में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। आग लगते ही वहां पर हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप के पास ही कार धू-धू कर जलने लगी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा टाल दिया।
डीरेका के मुख्य प्रवेश द्वार के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास एक कार खड़ी थी। दोपहर में अचानक कार में आग लग गयी। लोगों ने पहले कार से धुआ निकलते हुए देखा। अभी वह कुछ समझ पाते कि कार में तेजी से आग पकड़ ली। जलती हुई कार के पास ही पेट्रोल पंप था इसलिए लोगों में अफरातफरी मच गयी। जलती हुई कार के पास सबसे पहले पुलिस पहुंची और वहां पर सुरक्षित घेरा बना लिया। दोनों तरफ की ट्रैफिक को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने से कार पूरी तरह खाक हो गयी है। अब पता किया जा रहा है कि किस तरह से कार में आग लगी थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal