कार्य बहिष्कार कर सभी तहसीलों पर लेखपाल कर रहे धरना प्रदर्शन
मऊ।आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों ने मंगलवार को जिले के सभी तहसीलों पर धरना दिया। इस धरने में तय किया गया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द अमल नहीं किया तो आगामी 21 दिसंबर को लेखपाल संघ के लोग लखनऊ विधानसभा का घेराव करेंगे।
लेखपालों की सरकार से मांग है कि सभी लेखपालों का वेतनमान एक समान किया जाए। ग्रेड पे बढाया जाये। लेखपालों को प्रोन्नति दिया जाये। पेंशन विसंगति को दूर किया जाये। यात्रा भत्ता बढाया जाये। राजस्व लेखपाल का पदनाम परिवर्तन कर राजस्व उपनिरीक्षक किया जाये। कृषि विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले किसानों के अनुसार प्रति खाता लेखपालों को 18 रुपयें का भुगतान किया जाये।
*13 से 26 तक जिला मुख्यालय पर देंगे धरना*
लेखपालों ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी सुनवाई नहीं की तो तहसील पर चल रहा हमारा धरना 12 दिसंबर तक यहां जारी रहेगा। 13 से 26 दिसंबर तर हम राजस्वकर्मी जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। इसके बाद भी सरकार से कोई बात नहीं बनी तो लेखपाल 27 दिसंबर को लखनऊ में विधासभा का घेराव करेंगे। लेखपाल संघ के बैनकर तले मंगलवार को यह फैसला लिया गया।