यूपी पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों में किये गये सराहनीय कार्य ।

लखनऊ।यूपी पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों में किये गये सराहनीय कार्य ।

जनपद सोनभद्र/थाना करमा

02 शराब तस्कर गिरफ्तार
लगभग 85 लाख रू0 कीमत की 1175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
01 ट्रक
05 हजार 500 रू0 नगद बरामद
दिनांक 09.12.2019 की सायं थाना करमा व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर मिर्जापुर से राबर्टसगंज जाने वाली सड़क पर प्राथमिक विद्यालय करमा के पास चेकिंग के दौरान 02 शराब तस्कर 1.सुनील, 2.दीनबंधू को 01 ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 85 लाख रू0 कीमत की 1175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 01 ट्रक व 05 हजार 500 रू0 नगद बरामद हुए।
पूछातछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त बरामद अवैध अंग्रेजी शराब गैर प्रान्त से लाना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना करमा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुनील निवासी सल्किया बावनगाछी थाना लिलुआ जनपद हावड़ा पश्चिम बंगाल।
2. दीनबंधू निवासी हाटाश्रादी थाना नानूर जनपद वीरभूम पश्चिम बंगाल।
बरामदगी
1. लगभग 85 लाख रू0 कीमत की 1175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
2. 01 ट्रक व 05 हजार 500 रू0 नगद
जनपद अमेठी/थाना पीपरपुर
50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 09.12.2019 को थाना पीपरपुर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नहर पुल परसोईया के पास घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित
-5-
अपराधी 1.महबूब उर्फ खोज्जे सहित 2.इरशाद उर्फ कुल्हड़, 3.मो0मुर्तजा को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में थाना अमेठी जनपद अमेठी पर मु0अ0स0 192/2019 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त महबबू उर्फ खोज्जे थाना सांपला जनपद रोहतक हरियाणा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 82/2018 धारा 379/392/395/365/342/120बी भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना अमेठी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. महबूब निवासी बड़ा घराना थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
2. इरशाद उर्फ कुल्हड़ निवासी ग्राम व थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
3. मो0मुर्तजा निवासी गयड़ी थाना उतरौला जनपद बलरामपुर हाल पता ग्रीन पार्क प्लाट नं0-10 सेक्टर-08 थाना कलमबोली नवी मुम्बई महाराष्ट्रा।
बरामदगी
1. चोरी की 01 मोटर साइकिल
जनपद बाराबंकी/थाना सुबेहा
25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 10.12.2019 को थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर लोधी सिंह पुरवा पर घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी सीताराम को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना सुबेहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 228/2019 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
-6-
गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सीताराम निवासी लोधी सिंह का पुरवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
जनपद मुजफ्फरनगर/थाना चरथावल
पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 02 खोखा कारतूस
01 मोटर साइकिल आदि बरामद
दिनांक 09.12.2019 की सांय थाना चरथावल पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रजवाहा पटरी झाल पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी मुर्सलीन उर्फ पम्पा घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 02 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल आदि बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, सीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत हैं एवं थाना चरथावल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 209/2019 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व मु0अ0सं0 210/2019 धारा 307 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना चरथावल पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मुर्सलीन उर्फ पम्पा निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 02 खोखा कारतूस
2. 01 मोटर साइकिल आदि
Translate »