महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर पढ़े लेक्चरर नोट, डीन व हेड भी कर सकेंगे अपडेट

वीसी प्रो.टीएन सिंह ने किया उद्घाटन, कहा अब हेड व डीन भी जानकारी कर सकेंगे अपडेट

वाराणसी।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वीसी प्रो.टीएन सिंह ने मंगलवार को परिसर की नयी वेबसाइट का उद्घाटन किया। अपने तरह ही बेहद हाईटेक नयी वेबसाइट से सभी को फायदा होगा। छात्रों के लिए वेबसाइट से ही लेक्चरर नोट पढऩा आसान हो जायेगा। साथ ही विदेशी देशों से कितने लोग वेबसाइट से जुड़ रहे हैं इसकी तुरंत जानकारी हो जायेगी।

वीसी प्रो.टीएन सिंह ने कहा कि परिसर की नयी वेबसाइट पूरी तरह से डायनेमिक है। परिसर के लोगों को यह शिकायत रहती थी कि कई जानकारी अपडेट करने को दी जाती थी लेकिन वह समय से नहीं हो पाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। डीन व हेड खुद अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं। छात्रों के लिए कोई विभागीय सूचना होगी तो बिना किसी से अनुमति लिए ही वेबसाइट पर अपलोड की जा सकती है। वीसी ने कहा कि वेबसाइट से यह भी पता चल पायेगा कि किस देश के कितने लोग इससे जुड़े हैं। अभी तक की जानकारी के अनुसार इंडिया, मलेशिया, अमेरिका आदि देशों से लोगों ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट को खोला था कितने लोग पहली बार वेबसाइट पर आये हैं और कितने लोग हमेशा आते हैं इसकी भी जानकारी मिलती रहेगी। वीसी ने कहा कि हम लोगों का उद्देश्य सूचना के अदान-प्रदान के लिए अधिक से अधिक नयी तकनीक का प्रयोग करना है, जिसके लिए ही वेबसाइट को हाईटेक किया गया है। इस अवसर पर कुलसचिव डा.साहब लाल मौर्या, प्रो.सत्या सिंह, डा.अनिल कुमार अािद लोग उपस्थित थे।

Translate »