वसूली की शिकायत पर 36 सिपाही लाइन हाजिर, फिर थाने पर तैनाती के लिए करनी होगी परीक्षा पास

एसएसपी प्रभाकर चौधरी का विभाग में भ्रष्टाचार रोकने के लिए अभियान जारी, शिकायत के लिए जारी किया हुआ है व्हाट्सएप नम्बर

वाराणसी.।एसएसपी प्रभाकर चौधरी लगातार विभाग को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के अभियान में लगे हुए हैं। पुलिस कप्तान ने वसूली की शिकायत मिलने पर जिले के विभिन्न थानों के 36 सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सबसे बड़ी बात है कि इस सिपाहियों को फिर से थाने में तैनाती पाना आसान नहीं होगा। इसके लिए उन्हें फिर से एक परीक्षा पास करनी होगी। कप्तान के व्हाट्सएप नम्बर 7897532425 पर मिल रही शिकायतों का तेजी से असर हो रहा है।

लाइन हाजिर किये गये अधिकतर सिपाही कारखास है, जो ड्यूटी से अधिक वसूली में लगे रहते हैं। व्हाट्सएप पर पुलिसकर्मियों की शिकायत का एसएसपी अपने स्तर से जांच कराते हैं और शिकायत सही मिलने पर ही कार्रवाई की जाती है। पहले भी वसूली के आरोप में सिपाहियों का लाइन हाजिर किया जाता है लेकिन वह पुलिस लाइन में ड्यूटी करने की जगह फिर से पोस्टिंग पाने के जुगाड़ में लग जाते थे। राजनीतिक पहुंच व सेटिंग के जरिए कुछ दिन में ही फिर से कमाई वाले थाने में तैनात हो जाते थे लेकिन इस बार ऐसा होना संभव नहीं है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लाइन हाजिर किये सिपाहियों के लिए खास निर्देश जारी किया है। पुलिस लाइन में इन सिपाहियों की निगरानी की जायेगी। आरआई को सुबह व शाम इन सिपाहियाहें की गणना करानी होगी। इस सिपाहियों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी होगी। इससे साफ है कि इन सिपाहियों को अब लाइन में मुस्तैदी से जमे रहना होगा। एसएसपी के निर्देश के अनुसार इन सिपाहियों का मेडिकल, अवकाश, आचरण आदि का भी विवरण देखा जायेगा। आचरण में सुधार के लिए दो माह का प्रशिक्षण देने के बाद इनकी परीक्षा करायी जायेगी। यदि सिपाही परीक्षा पास कर लेते हैं तो ही उन्हें फिर से थाने में तैनाती मिल पायेगी। यदि परीक्षा में फेल हुए तो पुलिस लाइन में ही ड्यूटी करनी होगी।

Translate »