लखनऊ 9 दिसम्बर। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर आज उन्नाव सहित पूरे प्रदेष में हो रही हत्या ओर बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। वहीं राजधानी लखनऊ में जिलाध्यक्ष लखनऊ बेला प्रताप राजवंषी के नेतृत्व में जिला कार्यकर्ताओं द्वारा 5 सुत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। उनके साथ में इमरान अली, विषाल आदि लोग मौजूद रहे।
ज्ञापन में कहा कि गया कि उ0प्र0 में लगातार हो रही हत्या और बलात्कार की जघन्य घटनाओं ने जनमानस में भय का वातावरण व्याप्त कर रखा है। राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेष में महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्नाव जनपद की हृदयविदारक घटना ज्वलंत उदाहरण है। ज्ञापन में मांग की कि फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर बलात्कार सम्बन्धी समस्त मुकदमों की सुनवायी की जाय, बलात्कारियों को फांसी की सजा की अनुषंसा की जाय, बलात्कार पीडि़ताओं को 2 करोड रूपया तथा समाज में सम्मानजनक स्थिति प्रदान करने का हर सम्भव प्रयास किया जाय, बलात्कार पीडि़ता की हत्या अथवा मृत्यु होने की दषा में पीडि़ता को मिलने वाला मुआवजा उसके परिजनों को दिया जाय तथा समाज में जघन्य अपराधों की घटनाओं पर अंकुष लगाने के लिए पुलिस व्यवस्था चुस्त और दुरूस्त की जाय।