डाॅ0 अहमद ने कहा कि मरहूम हफीज नोमानी ने अपनी कलम से समाज के दबे कुचले शोषितों वंचितों को हमेशा न्याय दिलाने का काम किया है


लखनऊ 9 दिसम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने जाने माने वरिष्ठ पत्रकार तथा कई समाचार पत्रों के सम्पादक रह चुके हफीज नोमानी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये ईष्वर से कामना की है कि दुख की इस घडी में शोक संतप्त परिवार को अपार दुख सहन करने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को परम शान्ति प्रदान करे।
डाॅ0 अहमद ने कहा कि मरहूम हफीज नोमानी ने अपनी कलम से समाज के दबे कुचले शोषितों वंचितों को हमेषा न्याय दिलाने का काम किया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है सच लिखने के लिए उन्हें वर्षो जेल की यातनाएं भी झेलनी पडी जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण उनकी पुस्तक रूदादे क़फस है। ज्ञातव्य हो कि वह बहुत बडे धर्म गुरू मौलाना मंजूर अहमद नोमानी के सबसे छोटे पुत्र थे।
वरिष्ठ नेता वसीम हैदर ने कहा कि मरहूम हफीज नोमानी के निधन से समाज को जो क्षति हुयी है वह अपूर्णनीय है।

Translate »