एनसीसी कैडेट के छात्र छात्राओं ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया

रायबरेली 8 दिसम्बर। सलोन नगर के सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज सलोन में एनसीसी कैडेट के छात्र छात्राओं ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्लगिंग कार्यक्रम के तहत विद्यालय से माता मेढुली गांव तक लगभग दो किलोमीटर बच्चों ने सड़क के दोनों पटरियों पर पड़े प्लास्टिक और पॉलिथीन को इकट्ठा किया।और गांव में जाकर लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया।तथा गांव के गलियों में भी कैडेटों ने सफाई भी की।इसके साथ ही बच्चों ने मिनी स्टेडियम सलोन में भी सफाई अभियान चलाया। झंडा दिवस के मौके पर सभी अध्यापकों और छात्र छात्राओं ने झंडा लगाकर एक दूसरे को सम्मानित किया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और लेफ्टिनेंट अमित कुमार भारती, चीफ ऑफीसर अजय सिंह, केयरटेकर रंजना यादव, हवलदार रामचंद्र थापा सहित विद्यालय के बच्चे शुभम सिंह, सोनी, पूजा मौर्य कीर्ति श्रीवास्तव, अनुज मिश्रा समेत ढाई सौ एनसीसी कैडेट व छात्राएं मौजूद रहे।लेफ्टिनेंट अमित भारती ने बताया कि प्लगिंग कार्यक्रम के तहत जोगिंग करते हुए सड़क किनारे पड़े कूड़ो को इकट्ठा करना होता है।

Translate »