साल्वर गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए साल्वर गैंग के सरगना सहित 10 सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

मुरादाबाद 08 दिसम्बर। दिनांक 08-12-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET.2019 में साल्वर गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए साल्वर गैंग के सरगना सहित 10 सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेष में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अवैध तरीके से परीक्षा कराने वाले गिरोह व साल्वरों के विरूद्ध अभियान चलाये जा रहे है।
दिनांक 08.12.2019 को आयोजित होने वाली केन्द्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET.2019 में किसी प्रकार की अनियमितता न हो इसके लिए श्री ओम प्रकाश सिंह पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने श्री अमिताभ यश पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 को उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ को निर्देशित किया गया,
इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री सत्यसेन यादव अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में श्री अजय पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई बरेली के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया, इसी दौरान जरिये मुखबिर सचूना प्राप्त हुई कि उक्त नाजीम, दानिश, विपिन, सचिन अपने साथियो के साथ मिलकर बिहार से सोल्वर गैंग बुलाया है, जो मुरादाबाद के विभिन्न कालेजो मे परीक्षा देगें। इस सूचना को जनपद मुरादाबाद पुलिस से साझा कर हिन्दू कालेज के पास से नाजीम, दानिश, राजकुमार कश्यप को पकड़ा गया। इन लोगांे ने बताया कि हिन्दू कालेज के अन्दर राजकुमार के स्थान पर शुशांत व इन्द्रपाल के स्थान पर विक्की कुमार परीक्षा दे रहे है। आर0आर0के0 स्कूल में अनूज के स्थान पर मुकेश, आशोक कुमार के स्थान पर चन्दन आनन्द परीक्षा दे रहा था। इसके अतिरिक्त मुरादाबाद के पाकबाड़ा थाना क्षेत्र के वेदराम इन्टर कालेज में सुभाष के स्थान पर राजमणि व कटघर थाना क्षेत्र में सरस्वती विद्या मन्दिर गुलाबबाड़ी में दिनेश के स्थान पर चन्दन परीक्षा दे रहे थें।
गिरफ्तार अभियुक्त नाजीम, दानिश व विपिन ने बताया कि उसने सचिन के साथ मिलकर रू0 2,50,000 /- में इन्द्रपाल, राजकुमार, अनूज, अशोक कुमार, सुभाष व दिनेश से तय किये थे। राजकुमार ने आज रू0 50,000 /- नाजीम को दिये बाकी लोगो ने शेष पैसा सचिन को दिया था जो आज मौके से निकल गया। सचिन ने साल्वर बिहार से मंगवाये थे। सचिन वर्ष 2018 में भी बिहार के साल्वर गैंग के साथ मुरादाबाद मे पकड़ा गया था। बाकि पैसा परीक्षार्थी ‘एन्सर की’ आने के बाद नाजीम, दानिश व सचिन को देते। पकडे़ गये अपराधियों ने फार्जी आधार कार्ड बनाकर परीक्षार्थी के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने पहुॅच गये।
साथ ही यह भी बताया कि वह जो साल्वर बुलाता है उसका फर्जी पैन कार्ड जिस परीक्षार्थी के स्थान पर बैठते हैं उसके नाम से तैयार कर उस पर साल्वर का फोटो लगा देते हैं ऐसे परीक्षार्थी फार्म भरने के समय से ही हम लोगों के सम्पर्क में रहते हैं, उस समय इनका धुधला फोटो फार्म पर लगाते हैं जिससे परीक्षा के समय आसानी से पकड़े न जा सके। सचिन इससे पूर्व भी परीक्षा कराने के सम्बन्ध में जेल जा चुका है।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली, कटघर, पाकबावाड़ा एवं सिविल लाईन, जनपद मुरादाबाद में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।CTET.2019 में साल्वर गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए साल्वर गैंग के सरगना सहित 10 सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- नाजिम हुसैन पुत्र ताहिर हुसैन, निवासी सुन्दर नगर, थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद।
2- दानिश पुत्र नवाब, निवासी सुन्दर नगर ,थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद।
3- विपिन कुमार पुत्र हेम सिंह, निवासी कोट पश्चिमी, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा।
4- राजकुमार कश्यप पुत्र ओम प्रकाश, निवासी हाकमपुर, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा।
5- विक्की कुमार पुत्र मनोज कुमार, निवासी रामकिशन मकान नं0 39 ककंड़बाग के पास थाना राम कृृष्ण नगर पटना बिहार।
6- सुशांत सहगल पुत्र संजय कुमार, निवासी पून्हा, थाना रहोई, जनपद नालन्दा बिहार।
7- मुकेश पुत्र शिव पंडित, निवासी जानपुर थाना भदौर, पटना।
8- चन्दन आनन्द पुत्र मिथलेश सिंह, निवासी मौहमदपुर, थाना नालन्दा बिहार।
9- राजमणि पुत्र अनिल प्रसाद, निवासी पैन, थाना सिकपुरा, जनपद सिकपुरा बिहार।
10- चन्दन पुत्र स्व0 विनोद महतो निवासी वाड, थाना वाड, पटना बिहार।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगीः-
1- रू0 61,630/- नगद।
2- 01 अदद् स्विफट डिजायर।
3- 01 अदद मोटर साइकिल पल्सर।
4- 10 अदद मोबाईल।
5- 04 अदद आधार कार्डं।
6- 06 अदद पैन कार्ड।
7- 02 अदद निर्वाचन पहचान पत्र।
8- 08 अदद एटीम।
9- 02 अदद चेक बुक।
10- 04 अदद स्कूल आई0डी0।
11- 02 अदद डी0एल0।
गिरफ्तारी का स्थानः-
हिन्दू कालेज, मैथोडिस गल्र्स इन्टर कालेज, आर0आर0के0, वेदराम कालेज, पाकबडा, सरस्वती विद्या मन्दिर, गुलाबबाड़ी जनपद-मुरादाबाद।

Translate »