यूपी पुलिस के विभिन्न थानों की गयी सराहनीय कार्य।

लखनऊ।यूपी पुलिस के विभिन्न थानों की गयी सराहनीय कार्य।

सुल्तानपुर-थाना चाॅदा

50,000 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी राम सिंह गिरफ्तार,
एक तमंचा 315 बोर, एक जीवित कारतूस
दिनांक 08-12-2019 को समय 11.55 बजे थाना चाॅदा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सोनावा पेट्रोल पम्प के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी राम सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जीवित कारतूस बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त राम सिंह के विरूद्ध जनपद सुल्तानपुर, जौनपुर व प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, गैंगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट, गुण्डा एक्ट आदि के 21 अभियोग पंजीकृत हैं तथा उक्त अभियुक्त जनपद सुल्तानपुर के थाना बल्दीराय के मु0अ0सं0 232/19 धारा 147/148/ 149/302/307/120बी/ 504/ 506/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रूपये का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना चाॅदा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राम सिंह निवासी सोनावा थाना चाॅदा जनपद सुल्तानपुर।
बरामदगी
1-एक तमंचा 315 बोर, एक जीवित कारतूस
—————————————– —————————————– —————————————– —
जनपद हापुड/थाना हाफिजपुर
पुलिस कार्यवाही में 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लूट की मोटर साइकिल
02 तमंचा 315 बोर, 05 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि बरामद
दिनांक 07.12.2019 को थाना हाफिजपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना गेट के सामने हापुड गुलावटी रोड पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में शातिर बदमाश 1.पप्पू उर्फ इकराम, 2.बाबर घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट की मोटर साइकिल, 02 तमंचा 315 बोर, 05 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त पप्पू उर्फ इरराम के विरूद्ध जनपद के मेरठ, हापुड व बुलन्दशहर के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 10 अभियोग व अभियुक्त बाबर के विरूद्ध जनपद मेरठ, हापुड व बुलन्दशहर के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 07 अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. पप्पू उर्फ इकराम निवासी बोस वाली गली के पास शौकत कालोनी थाना लिसाढी गेट जनपद मेरठ।
2. बाबर निवासी मो0 तारापुर लिसाढी गेट जनपद मेरठ।
बरामदगी
1. लूट की मोटर साइकिल
2. 02 तमंचा 315 बोर, 05 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि
—————————————– —————————————– —————————————– —
जनपद देवरिया/थाना कोतवाली
02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ठगी की घटना का अनावरण, ठगी के 02 लाख 17 हजार 400 रू0
विभिन्न बैंकों के 61 एटीएम कार्ड
04 मोबाइल फोन आदि बरामद
दिनांक 07.12.2019 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर केनरा बैंक गोरखपुर रोड देवरिया के पास से घेराबंदी कर 02 शातिर अभियुक्तों 1.शाहजहाॅ खान, 2.निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से वादी के खाते में मंगाये गये 02 लाख 17 हजार 400 रू0, विभिन्न बैंकों के 61 एटीएम कार्ड, 04 मोबाइल फोन आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 06.12.2019 को वादी द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित सूचना दी गयी कि शाहजहाॅ खान व निजामुद्दीन द्वारा उसे लाॅटरी का झांसा देकर उसके सभी खातों के पासबुक व एटीएम ले लिये गये तथा खाते में अपना मोबाईल नम्बर लिंक करा कर उसके खाते में आम जनमानस से अनाधिकृत रूप से रूपये मंगाये जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 954/2019 धारा 419/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उक्त ठगी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शाहजहाॅ खान निवासी मनिया थाना गहमर जनपद गाजीपुर।
2. निजामुद्दीन निवासी पिपरौली थाना गीडा जनपद गोरखपुर।
बरामदगी
1. 02 लाख 17 हजार 400 रू0
2. विभिन्न बैंकों के 61 एटीएम कार्ड
3. 04 मोबाइल फोन आदि
Translate »