प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-उतरांव थाना क्षेत्र के मोहिद्दी पुर सर्विस रोड पर बाइक की आमने सामने टक्कर में पांच घायल हो गए।पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया।ईश्वर पुर सराय ममरेज निवासी हुब नारायण यादव जो शनिवार शाम अपने रिस्तेदार स्वरूपा यादव 17 वर्ष को बाइक पर बैठाकर टिटिमपुर थाना उतरांव जा रहे थे कि मोहिद्दीपुर सर्विस रोड पर पहुचा था कि प्रयागराज की तरफ से आ रही बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसमे परवेज अख्तर 50 नाजिया 20 उमरा 16 निवासी भोपतपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए।वही दूसरी बाइक से हुब नारायण व स्वरूपा गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहा हालत को नाजुक देखते हुये डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal