एसटीएफ: जनपद बरेली से  25 हजार  रोया का इनामी/वांछित अपराधी अवनीश उर्फ टिंकू पण्डित उर्फ रिंकू गिरफ्तार।

लखनऊ।एसटीएफ: जनपद बरेली से 25 हजार रोया का इनामी/वांछित अपराधी अवनीश उर्फ टिंकू पण्डित उर्फ रिंकू गिरफ्तार।

दिनांक 06-12-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद बरेली से रू0 25 हजार के इनामी अपराधी टिन्कू उर्फ रिंकू पण्डित अवनेश को जनपद पटियाला पंजाब से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1- टिंकू उर्फ रिंकू पण्डित अवनेश पुत्र राम बाबू नि0 बचनपुरी रूदायन,थाना-इस्लामनगर, जिला-बदायूॅ।
बरामदगी:
1- 01 अदद मोबाईल माइक्रोमैक्स।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनायें कारित किये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभियान चलाकर अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में श्री सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली के निरीक्षक श्री अजयपाल सिंह के नेतृत्व मेें टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त टिंकू पंजाब के पटियाला मे फैक्ट्री व दुकानांे मे मजदूरी कर रहा है इस सूचना पर विशवास कर निरीक्षक अजय पाल सिंह के नेतृत्व मे एक टीम पंजाब के पटियाला रवाना की गई एसटीएफ टीम पंजाब पहुचकर अपने विशवसनीय सूत्रो से सम्पर्क कर वहा कि भौगोलिक स्थिति को समझकर टीम द्वारा दिनांक 05-12-2019 को मुखबिर की निशादेही पर जनपद पटियाला पंजाब के दौलतपुर से गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसने दिनंाकः 14.06.2019 को थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली के राजघाट पुल के पास एक पिकअप गाड़ी को अपने
-6-
साथी मनोज, ओमवीर, विरेन्द्र, अजय, रवि, राजा उर्फ जितेन्द्र के साथ मिलकर मोटरसाईकिल से पिछा कर उक्त पिकअप मे बैठे जयसवाल बैट्री वाले के मुनीब से एक लाख सत्तासी हजार रूपया लूट लिया था। उसे, उसमे से 20,000 रूपया हिस्सा मिला था उसके बाद वह वहां से भाग कर अपने परिवार को लेकर पंजाब के पटियाला मे रहकर मजदूरी करने लगा व उसके हिस्से में जो पैसा आया था, उसे खर्च कर दिया।
इस घटना के सम्बन्ध में थाना-हाफिजगंज, जनपद-बरेली में मु0अ0सं0-195/19 धारा-395/397/120 बी भादवि पंजीकृत है, जिसमें वांछित अभियुक्त टिकू उर्फ रिंकू पण्डित अवनेश की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त अवनीश उर्फ टिंकू पण्डित उर्फ रिंकू का ज्ञात हुआ अपराधिक इतिहासः-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 166/02 325/323/504 भादवि इस्लामनगर बदायूॅ
2 67/05 4/25 आम्र्स एक्ट बिसौली बदायूॅ
3 397/08 323/353/307/394भादवि व 7 सीएलए एक्ट इस्लामनगर बदायूॅ
4 459/08 325/323/504 भादवि इस्लामनगर बदायूॅ
5 322/09 2/3 गैंगेस्टर एक्ट इस्लामनगर बदायूॅ
6 372/12 307 भादवि इस्लामनगर बदायूॅ
7 816/14 4/25 आम्र्स एक्ट बिसौल्ी बदायूॅ
8 818/14 379/411 बिसौली बदायूॅ
9 156/14 394/411 सि0ला0 मुरादाबाद
10 78/17 395/307/412 भादवि आॅवला बरेली
11 511/17 307 भादवि आॅवला बरेली
12 512/17 25 आम्र्स एक्ट आॅवला ब्रेली
13 195/19 395/397/120 बी हाफिजगंज बरेली
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना-अनाजमंडी, जनपद पटियाला (पंजाब) मे दाखिल करके अभियुक्त टिंकू पण्डित को पंजाब के पटियाला से लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु थाना हाफिजगंज जनपद बरेली के सुपुर्द कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Translate »