लखनऊ।यूपी पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों में किये गये सराहनीय कार्य।
जनपद बाराबंकी/ थाना मोहम्मदपुर खाला
ऽ 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित चार अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 06-12-2019 को रात्रि में थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोहई से पुरस्कार घोषित चार अपराधी अरूण कुमार उर्फ श्यामू, मनोज, देव कुमार व जगदीश को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मोहम्मदपुर खाला पर हत्या, मारपीट, यूपी गैंगेस्टर एक्ट आदि के 5 अभियोग पंजीकृत हैं तथा मु0अ0सं0 518/19 धारा 3(1)यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अरूण कुमार उर्फ श्यामू निवासी सोहई थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
2-मनोज निवासी सोहई थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
3-देव कुमार निवासी सोहई थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
4-जगदीश निवासी सोहई थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
जनपद बुलन्दशहर/थाना सिकन्द्राबाद
ऽ 20-20 हजार रू0 के 02 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
ऽ 01 देशी पिस्टल, 04 जीवित कारतूस
ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित कारतूस बरामद
दिनांक 06.12.2019 की रात्रि को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुराना जीटी रोड़ तिराहे पर चेकिंग के दौरान 02 पुरस्कार घोषित अपराधी 1.चांद, 2.इस्तखार को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 देशी पिस्टल, 04 जीवित कारतूस, 01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं एवं थाना सिकन्द्राबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 967/2019 धारा 147/148/149/302/34/ 120बी भादंवि में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 20-20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. चांद निवासी मो0 छासियाबाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
2. इस्तखार निवासी मो0 छासियाबाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1. 01 देशी पिस्टल, 04 जीवित कारतूस
2. 01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित कारतूस
जनपद प्रतापगढ़/ थाना जेठवारा
ऽ 01 शातिर लुटेरा गिरफ्तार
ऽ लूट के 10,000/रु0, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
दिनांक 07.12.2019 को स्वाट टीम व थाना जेठवारा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मनेहू तिराहा के पास थानाक्षेत्र जेठवारा से शातिर लुटेरे मजहर को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के 10,000रु0, 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जीवित कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त मजहर ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक गैंग है जिसका मुखिया गुलजार है। दिनांक 26.11.2019 को गिरोह द्वारा इफ्को ई बाजार सराय देवराय कटरा गुलाब सिंह में लूट की घटना कारित की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना जेठवारा पर मु0अ0सं0 454/19 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। बरामद रूपये उक्त घटना से सम्बन्धित हैं।
इस संबंध में थाना जेठवारा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. मजहर पुत्र असलम नि0 हरिहरपुर थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी
01. लूट के 10,000रु0
02. 01 तमन्चा 315 बोर 02 जीवित कारतूस 315 बोर।
जनपद गौतमबुद्धनगर/ थाना बीटा 2
ऽ तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
ऽ लाखों रूपये के चोरी के जेवरात बरामद
दिनांक 06.12.209 को थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा बन्द मकानों में चोरी करने वाले अन्तरजनपदीय तीन चोरों को सूचना के आधार पर रामपुर गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के लाखों रूपये के जेवरात, 5050 रूपये नकद, लैपटाप डैल कम्पनी मय 01 अदद चार्जर, एक अदद लैपटाप एच.सी.एल. कम्पनी 01 अदद चार्जर लैपटाप, स्कूटी बिना नम्बर, मोबाइल फोन बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हंै जो दिन एंव रात में बन्द मकानों में रैकी करके घरो में चोरी एंव नकबजनी करते है चोरी करके सामान को लेकर हापुड चले जाते थे एंव पुनः दो तीन दिन बाद वापस आकर चोरी करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बीटा 2 व जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों पर चोरी, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 30 अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मैनुद्दीन निवासी ग्राम लाल टोली थाना वैसी जिला कटिहार बिहार हाल पता गली नं0- 3 मौहल्ला रफीक नगर थाना कोतवाली हापुड उ0प्र0
2. सतीश निवासी मौहल्ला अतरपुरा गली नं 3 थाना कोतवाली हापुड जिला हापुड
3. प्रमोद निवासी मौहल्ला सुभाष नगर गली नं 3 थाना कोतवाली नगर हापुड जिला हापुड
बरामदगी
1. 04 अदद सोने की चूडियाँ
2. एक पैकेट में सोने के एक जोडी कुन्डल
3. एक सफेद मोती की माला मय पीली धातु का 01 पैडेन्ट
4. 03 सोने की चैन एवं एक मंगलसूत्र
5. 14 जोडी चाँदी के बिछुआ
6. 03 जोडी चाँदी के पायल
7. 5050 रूपये नकद
8. सैमसंग कम्पनी रंग गोल्डन
9. सैमसंग रंग सफेद
10. लैपटाप डैल कम्पनी मय 01 अदद चार्जर
11. स्कूटी बिना नम्बर
12. 01 मोबाइल एसस कम्पनी रंग ग्रे
13. एक अदद लैपटाप एच.सी.एल. कम्पनी ग्रे कलर मय 01 अदद चार्जर लैपटाप