उन्नाव घटना पर लोगो के बयान

दिल्ली।सफदरजंग अस्पताल में यूपी के अफसर, गाजियाबाद DM और एसएसपी मौके पर, शव लखनऊ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी, सीएम के आदेश पर अफसर मौके पर हैं।

लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान- इस सरकार में ये पहली घटना नहीं, उन्नाव की घटना प्रदेश में पहली नहीं, उन्नाव की घटना भयानक, आज हमारे लिए काला दिवस है, बीजेपी की सरकार दोषी है, जिनपर आरोप वो BJP से जुड़े लोग, हम लड़ने की प्रेरणा देते हैं उसका शरीर जला और वो भागी, अपराधियों को ठोकने की बात की थी, क्या वजह है अपराधी यही हैं, संविधान की शपथ ली,जान नहीं बचा पाए, क्या नारा था बीजेपी सरकार का, राष्ट्रपति इस प्रदेश ने दिया है, 2 बार पीएम इस प्रदेश ने दिया, और आज बेटियों की ये हालत है, 1090 इस सरकार ने रोक दिया, 100 नंबर को क्यों 112 कर दिया, क्यों नहीं बेटी को बचा पाए- अखिलेश यादव।

लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान- महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, यूपी में रोज रेप और हत्या होती है, अपराधी बहनों का शोषण कर रहे, यूपी सरकार सख्त कार्रवाई करे, केंद्र को भी घटना पर ध्यान देना चाहिए, यूपी और देश में घटनाएं हो रही, केंद्र सरकार सख्त कानून बनाएं, सुप्रीम कोर्ट मामले को गंभीरता से ले, केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही, सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देशित करे, महिला गवर्नर दुख दर्द को समझें, गवर्नर से मिलकर दखल देने को कहेंगे- माया।

लखनऊ- यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया, उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर ट्वीट, अंत तक जीने की इच्छा को मरने नहीं दिया, वो लड़ी और खूब लड़ी, उसकी लड़ाई,संघर्ष निष्ठुर सत्ता पर तमाचा, ईश्वर उसकी आत्मा को शांति देगा, लेकिन जरूरत न्याय की है, जिसकी उम्मीद इस सरकार से नहीं, हम परिवारजनों के दुख में साथ हैं- कांग्रेस।

लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीटउन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर बोलीं- सरकार ने पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी, पिछली घटना को ध्यान में नहीं रखा गया, अफसर ने केस दर्ज करने से मना किया था, उस अफसर पर कार्रवाई क्यों नहीं, रोज-रोज महिलाओं पर अत्याचार, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही?

लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- यह बहुत दुखद खबर रात में मिली, इलाज की व्यवस्था सरकार ने की थी, हम बचा नहीं पाए, अपराधी किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे, सरकार,पुलिस सारे कदम उठाएगी, मैं बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, इस घटना से देश-प्रदेश दुखी है, क्यों ऐसी घटनाएं हुईं समीक्षा करेंगे, संस्कार की दिशा में भी काम करेंगे-मौर्य।

Translate »