म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरि पंकज सिंह)

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद सोनभद्र के तत्वाधान में आज दिनांक 05.12. 2019 को विकास खंड म्योरपुर की खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन म्योरपुर खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता- एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती एवं भारोत्तोलन विधा में पुरुष एवं महिला वर्ग की आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में आयु सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है।

प्रतियोगिता में विकास खंड म्योरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री मान सिंह मा0 सदस्य जिला पंचायत म्योरपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप खेल को खेल भावना, भाईचारा एकता की भावना से खेले। खेल में हार जीत का कोई मतलब नहीं होता है।

प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्य श्री शैलेंद्र सिंह एडीओ आईएसबी म्योरपुर, युवा कल्याण विभाग के श्री बिरेन्द्र प्रताप सिंह श्री महफूज अली खान, श्री जितेंद्र रहे निर्णायक रूप में श्री अजय कुमार सिंह सोनू , डा0 डी0एन0गुप्ता, लालमन, दयाशंकर ने भूमिका निभाई इस मौके पर श्री गुलाब चंद गुप्ता ब्लॉक कमांडर बभनी,नन्दकिशोर ब्लाक कमाण्डर दुध्दी, रामलखन शर्मा,श्रवण कुमार, इन्द्रदेव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal