बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। ब्लाक में अधिकािरयों की स्थायी रुप से नियुक्ति न होने के कारण बभनी की जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है दूर दराज से अपनी समस्याओं या शिकायतों को लेकर आए ग्रामीणों को खाली हांथ दिन भर इंतजार के बाद शाम को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्य की समस्या या शिकायतों को लेकर ग्रामीण प्रतिदिन कार्यालयों के चक्कर लगाते नजर आते हैं यहां बीडीओ एडीओ व एपीओ को दो- दो जगह का प्रभार होने के कारण ग्रामीणों से मुलाकात नहीं हो पा रही है। चैनपूर निवासी ग्रामीण राम सुंदर कन्नौजिया का कहना है कि हम एक सप्ताह से बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लाक पर खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं परंतु किसी से मुलाकात न हो पाने के कारण हमें रोज वापस लौटना पड़ रहा है। ब्लाक पर आने के बाद न मेरी मुलाकात बीडीओ से होती है न एडीओ से हम किससे दस्तखत कराएं।