
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) सिरसोती बीजपुर बाईपास रोड पर बुधवार को बालू लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे चालक बाल बाल बच गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. से बालू लेकर उत्तर प्रदेश के रावर्ट्सगंज की ओर जा रहा हाइवा सिरसोती में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक कमलेश कुमार बाल बाल बच गया। सिरसोती बीजपुर बाईपास सड़क इतनी बुरी तरह खराब हो गई हैं कि कोई भी गाड़ी कभी भी पलट सकती हैं और कोई बड़ी घटना घट सकती हैं। ग्रामीणों को प्रतिदिन इसी सड़क पर अपने बच्चों को विद्यालय पहुँचाना, अपने दैनिक मजदूरी पर जाना,मरीजो को दवा इलाज के लिए ले जाना पड़ता हैं जो ले जाते ले आते समय खुद को सुरक्षित महसूस नही करते। ग्रामीणों ने कई बार विधायक, एनटीपीसी प्रबंधन और हड़ताल भी कर चुके हैं लेकिन उस सड़क को बनवाने के लिए कौन कहे सड़क पर पानी का छिड़काव तक नही होता हैं।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal