शक्तिनगर में चोरी के बाद हुई चैन की छिनैती एडिशनल एसपी ने लगाई फटकार

शक्तिनगर/ बीते बारह 12 नवंबर को दर्ज एफआईआर के अनुसार एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर में स्थित परियोजना के वरिष्ठ प्रबंधक के आवास पर चोरों ने सोने, चांदी के गहने समेत नगदी कुल 9 लाख की चोरी हुई थी। जिसका पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और अभी तक खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि शक्तिनगर थाना अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक के आवास के समीप बीते सोमवार की शाम तकरीबन 7:00 बजे घात लगाकर पीछे से दो बाइक सवार उच्चके युवती के गले से सोने का चैन तथा हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए।मोबाइल के कवर के अंदर दो हजार नगद भी रखें हुए थे। जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी कॉलोनी निवासी तारकेश्वर सिंह की पुत्री प्रीती सोमवार की शाम बैढ़न से बस द्वारा एनटीपीसी ऊर्जा गेट के पास आई। वहां से पैदल ज्वालामुखी कॉलोनी स्थित अपने आवास जा रही थी। कि इसी दौरान उचक्का द्वारा महिला के गले में पढ़े चयन और हाथ में लिए मोबाइल को लेकर बड़ी तेजी से रफूचक्कर हो गए। पीड़ित महिला द्वारा शोर मचाने के बावजूद उचक्के फरार होने में कामयाब हो गए। जिसके बाद पीड़ित महिला द्वारा पूरे घटना की जानकारी शक्तिनगर पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की गई। आकस्मिक निरीक्षण शक्तिनगर थाने पर आए ओ.पी सिंह द्वारा चोरी और चैन व मोबाईल छिनैती के ममाले को लेकर शक्तिनगर पुलिस और डायल हंड्रेड के पुलिस कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते गए। जल्द ही खुलासा करने की बात कही गयी। उनके द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में जितने भी चोर बदमाश जैसे व्यक्तियों की जांच पड़ताल की जा रही है। और जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Translate »