सोनभद्र।सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस की व्यवस्था के तहत घोरावल तहसील में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन स्टाल लगाकर किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल प्रकाश चन्द्र व तहसीलदार घोरावल ने 146 फरियादियों के दुःख-दर्द को सुना और मौके पर 07 मामले निस्तारित किये। अधिकारियों द्वारा 03 टीमें बनाकर क्षेत्रों में निस्तारण के लिए भेजी गयी और भेजी गयी टीमों द्वारा 03 प्रकरण निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस घोरावल मेंं कुल 10 प्रकरण निस्तारित किये गये, बाकी बचे 136 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देष सम्बन्धितों को दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा उप जिलाधिकारी घोरावल प्रकाष चन्द्र, तहसीलदार घोरावल विकास पाण्डेय सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें। 3-उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस राबर्ट्सगंज की अध्यक्षता की। उन्हांने पुराने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता के बनाये रखने की ताकीद करते हुए मौजूद कार्मिको को लम्बित मामलों को निस्तारित करने की ताकीद की। एसडीएम सदर ने मौके पर मौजूद तहसील स्तरीय अधिकारियों का दायित्वबोध कराते हुए सम्बन्धित समस्याओं को मौके पर निस्तारित करने के निर्देष दिये। उन्होंने मौके पर कुल 191 मामलों को सुनते हुए मौके पर 06 मामलों को निस्तारित किये। इसके बाद उन्होंने 06 टीमें बनाकर क्षेत्रों में जाकर जमीनी हकीकत के मुताबिक निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के टीमों को भेजा। एसडीएम सदर द्वारा भेजी गयी टीमों द्वारा 06 मामलों का निस्तारण मौके पर जाकर किया गया, इस प्रकार तहसील दिवस के दिन राबर्ट्सगंज तहसील प्रषासन द्वारा कुल 12 मामले निस्तारित किये गये। बाकी बचे 179 मामलों को औपचारिकताओं को पूरा करते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देष दिये गये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर श्री यमुनाधर चौहान, तहसीलदार सदर श्री सुनील कुमार सहित तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।