सर्प के काटने से बृद्ध की मौत,झाड़ फूक के चक्कर मे हुई देरी, परिजनों में मातम

(रामजियावन गुप्ता/राहुल तिवारी) बीजपुर ( सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुली में सोमवार की दोपहर जहरीले सर्प के काटने से गाँव के रामजीत गोंड पुत्र मोदी गोंड उम्र 65 वर्ष की हालत गंभीर हो गई थी।परिजनों के अनुसार पीड़ित का उपचार गाँव के ही लोगो के ही बीच में रहने वाले एक ओझा सोख से झाड़- फूक कराया जा रहा था कि मंगलवार की आज सुबह अचानक रामजीत गोड की हालत ज्यादा गंभीर होने लगी जिसको देख परिजनों ने हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि सुबह करीब आठ बजे के आस- पास रामजीत गौड़ मृत्यु हो गई जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया है, तथा गाँव मे शोक की लहर दौड़ गयी। बताते चले कि इस क्षेत्र में सर्प के काटने तथा आकाशीय विजली से प्रत्येक वर्ष दो दर्जन से अधिक लोग अकारण काल के गाल में समा जाते हैं लेकिन सरकार द्वारा इसके बचाव हेतु कोई भी ठोस उपाय नही किये जा रहे है। पीड़ित परिजनों ने तहसील प्रशासन से मुख्य मंत्री आपदा कोष से राहत हेतु सहायता दिलवाए जाने की माँग की है।

Translate »