रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)एनटीपीसी के रिहंद परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय में मंगलवार निःशुल्क दिव्यांगता परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया । इस शिविर का आयोजन परियोजना के सीएसआर विभाग, धनवंतरी चिकित्सालय, एनएफ़एनडीआरसी एवं एएलआईएमसीओ कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न किया गया ।
शिविर के दौरान परियोजना के समीपवर्ती विभिन्न ग्रामों से आए हुए दिव्यांगजनों के दिव्यांगता की जांच उपस्थित चिकित्सकों ने की । चिकित्सकों द्वारा जाँच के उपरांत दिव्यांग ग्रामीणों को उचित परामर्श दिया गया । शाम तक चिकित्सकों द्वारा जांच प्रक्रिया चालू थी । उदघाटन अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रेनू सक्सेना, डॉ0 मुकुल सक्सेना, विभिन्न यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण आदि के साथ-साथ चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे ।