विकास खंड के वॉर रूम से भी होगी गोल्डेन कार्ड की निगरानी

सोनभद्र।आयुष्मान भारत के अंतर्गत बन रहे गोल्डन कार्ड की गति को बरकरार रखने के लिए जनपद के ओ डी ऑफ वॉर रूम से निगरानी की जा रही थी जिससे जनपद 25 नवम्बर से लगातार प्रदेश में प्रथम स्थान पर है । गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए और गति देने के लिए विकासखंड स्तर पर ओ डी ऑफ वार रूम को भी एक्टिव करने का निर्देश जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया विकासखंड स्तर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत के यहां स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग से एम ओ आई सी और सी डी पी ओ प्रतिदिन बैठेंगे जहां पर जनपद में बन रहे आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की प्रगति की जानकारी की जा सके । 25 नवंबर से चल रहे इस महाअभियान की गति कम ना होने पाए इसके लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने इसकी समीक्षा कलेक्ट्रेट में की समीक्षा में यह पाया गया कि महा अभियान में विकासखंड स्तर पर बेहतर समीक्षा नहीं हो पा रही है जिसके लिए विकासखंड स्तर पर स्थित वार रूम पर स्वास्थ्य विभाग से एम ओ आई सी एवं आईसीडीएस डिपार्टमेंट से सीडीपीओ को बैठाया जाएगा जो एडीओ पंचायत के साथ बैठकर विकासखंड स्तर पर इसकी विधिवत मॉनिटरिंग करेंगे एवं गांव में लग रहे कैंप में आ रही समस्या का निराकरण कराते हुए जनपद स्तर पर नोडल को अवगत कराएंगे विदित है कि दिनांक 25 चल रहे इस महाअभियान में अब तक 30 हजार से ऊपर पात्र लोगो का गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं जो कि पूर्व में 14 माह में 88 हजार लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए थे इस अभियान में जिलाधिकारी ने सभी प्रधानों को अर्ध शासकीय पत्र लिखकर उनसे इस अभियान में सहयोग के लिए अपेक्षा जाहिर की है साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि इस पूरे अभियान में जो भी वी एल ई,प्रधान,आशा, आंगनवाड़ी, वार रूम के कर्मचारी अच्छा काम करेंगे उनको सम्मानित किया जाएगा एवं जो कार्य में लापरवाही बरतें गे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। जिलाधिकारी पत्र लिखकर डीपीआरओ आर के भारती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के उपाध्याय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित सिंह को विकासखंड स्तरीय वॉररूम के संचालन के लिए निर्देशित किया

Translate »