सोनभद्र 3 दिसम्बर 2019, पराली जलाने पर किसानों पर लादे गए मुकदमें और उन्हें नोटिस देने की मजदूर किसान मंच ने कड़ी निंदा की है। मजदूर किसान मंच के जिला सचिव राजेन्द्र सिंह गोंड़ व अमरनाथ मौर्य ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि सरकार किसानों को बदनाम कर उनका उत्पीड़न करने में लगी है। महज पराली जलाने से ही प्रदूषण नही फैल रहा है। औद्योगिक ईकाइयों द्वारा भी बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलाया जा रहा है लेकिन सरकार का साहस नहीं है कि वह उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। किसान तो मजबूरी में पराली जलाता है क्योंकि उसे अगली फसल के लिए खेत को साफ करना पड़ता है। यदि सरकार खेत की सफाई के लिए किसानों को अनुदान दे तो किसान को पराली जलाने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। मजदूर किसान मंच ने सरकार व प्रशासन से किसानों पर लादे मुकदमें वापस लेने और खेत सफाई के लिए किसानों को अनुदान देने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal